Friday, March 14, 2025
Homeसमाजधूमधाम से मनाएंगे संत रविदास की जयंती, बैठक में तैयारियों को दिया...

धूमधाम से मनाएंगे संत रविदास की जयंती, बैठक में तैयारियों को दिया अंतिम रूप

केकड़ी, 21 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): रेगर समाज की आमसभा सावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में पारसमल कांसोटिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 5 फरवरी को संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाने व विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ रात्रि को विशाल सत्संग आयोजित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन करने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे पारसमल कांसोटिया को संरक्षक, लोकेश कुमार कांसोटिया को अध्यक्ष, मोहन लाल रेगर, रामेश्वर कांसोटिया, चेतन जगरवाल, गजानंद कांसोटिया, पप्पू उच्चैनिया, रतनलाल रेगर व महावीर कांसोटिया को वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य एवं रणजीत आरेटिया, राधेश्याम रेगर, पीरुलाल तुनगारिया व नरेंद्र कांसोटिया को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

बाबा रामदेव मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा कार्यक्रम के संबंध में रामेश्वर कांसोटिया ने बताया कि 5 फरवरी को प्रातः 8:15 बजे भेरु गेट स्थित बाबा रामदेव मंदिर से कलश व शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर बाद विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम एवं रात्रि में संतों के सानिध्य में विशाल सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस मौके पर बेनाथ रेगर, सूरजकरण जगरवाल, राधेश्याम कांसोटिया, प्रह्लाद रेगर, राकेश हिनोनिया, सुरेंद्र कांसोटिया, छोटूलाल रठाडिया, गोवर्धन बांसीवाल, रामप्रसाद कांसोटिया, दुर्गालाल रेगर, नोरतमल रेगर, रामेश्वर आरेटिया, सांवरिया खटकड़िया, दिलकुश रेगर समेत समाज के कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES