Saturday, March 15, 2025
Homeशिक्षावार्षिक उत्सव में दी रंगारंग प्रस्तुतियां, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का...

वार्षिक उत्सव में दी रंगारंग प्रस्तुतियां, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च् माध्यमिक विद्यालय नायकी में सोमवार को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया। प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद खाती ने बताया कि समारोह की शुरुआत दीप प्रज्जवलन से हुई। विद्यालय स्टॉफ ने प्रधानाचार्य चन्द्रप्रकाश दाधीच, सरपंच लाभचन्द बलाई, एसएमसी अध्यक्ष रामसिंह जाट, दुर्गालाल, बिरदीचन्द, भंवरलाल समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया।

भामाशाहों ने किया सहयोग भामाशाह घीसालाल कुम्हार व सम्पत बलाई ने विद्यालय प्रबंधन को 30 स्टूल व टेबल भेंट की। संचालन अश्विनी हरसल ने किया। कार्यक्रम में सुशीला छीपा, सरोज, नीलम शर्मा, मुख्तियार बानो, प्रवीना बानो, मनीष कुमार शर्मा, सोहनलाल शर्मा, राजेश उपाध्याय, सोन कंवर, शकुन्तला सागर आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES