केकड़ी, 25 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर विद्युत वितरण निगम के केकड़ी स्थित अधिशाषी अभियंता कार्यालय में बुधवार को समझौता समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता अधिशाषी अभियंता अरूण जांगिड़ ने की। बैठक में राजस्व संबंधी 40 प्रकरणों में से 35 प्रकरणों को सुना गया तथा मौके पर निस्तारण कर संबंधित पक्षों को राहत प्रदान की गई। बैठक में सहायक अभियंता मुकेश मीणा, आंतरिक अंकेक्षक अजमेर श्वेतांक त्यागी, सहायक राजस्व अधिकारी कन्हैयालाल खटीक, नाथूलाल महावर समेत विभाग के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
समझौता समिति की बैठक का आयोजन, राजस्व संबंधी प्रकरणों का किया निस्तारण
