Saturday, March 15, 2025
Homeसमाजजहाजपुर से मालपुरा जा रहे पैदल यात्रियों का किया अभिनन्दन, स्वागत में...

जहाजपुर से मालपुरा जा रहे पैदल यात्रियों का किया अभिनन्दन, स्वागत में बिछाए पलक पावडे

केकड़ी, 02 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जैन श्वेतांबर समाज की ओर से गुरुवार को साध्वी शुभदर्शना आदि ठाणा 03 के सानिध्य में जहाजपुर से मालपुरा जा रहे जिन कुशल सूरी गुरुदेव पैदल यात्रा संघ का केकड़ी में अभिनंदन किया गया। इस मौके पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह कादेड़ा रोड चौराहे पर साध्वी विशेषमाला आदि ठाणा 10 की मौजूदगी में संघ के सदस्यों ने साध्वी शुभदर्शना, साध्वी डॉ. समकित प्रज्ञा, साध्वी स्वस्तिप्रज्ञा एवं पैदल यात्रियों की अगवानी की।

स्नात्र पूजा में झलकी श्रद्धा इसके बाद जुलूस निकाला गया, जो कोटा रोड, बस स्टैण्ड, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, चन्द्रप्रभु मंदिर, सब्जी मण्डी, शीतलनाथ जिनालय, सदर बाजार, घण्टाघर, जूनियां गेट, जयपुर रोड होते हुए बघेरा रोड स्थित दादाबाड़ी पहुंचा। यहां शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय में खाचरोद (म.प्र) निवासी विधिकारक पंकज चौपड़ा के निर्देशन में स्नात्र पूजा का आयोजन किया गया। पैदल यात्रा संघ के आयोजक केवलचंद, पदमचंद बम्ब ने बताया कि भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे से टोंक जिले के मालपुरा के लिए सात दिवसीय पैदल यात्रा संघ निकाला जा रहा है। यह पैदल यात्रा संघ रविवार को मालपुरा पहुंचेगा।

RELATED ARTICLES