Saturday, March 15, 2025
Homeसमाजविजयवर्गीय समाज ने मनाया स्वामी रामचरण महाराज का 303वां प्राकट्य महोत्सव

विजयवर्गीय समाज ने मनाया स्वामी रामचरण महाराज का 303वां प्राकट्य महोत्सव

केकड़ी, 6 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विजयवर्गीय समाज की ओर स्वामी रामचरण महाराज का 303वां प्राकट्य दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया। सापणदा रोड स्थित शिवम वाटिका में आयोजित मुख्य समारोह में पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। युवा नेता सागर शर्मा, वैश्य महासभा के संरक्षक जगदीश लाल मूणिया, अजयमेरू प्रदेश के महामंत्री काशीराम विजय व समाज अध्यक्ष राजेन्द्र ढोसीवाल विशिष्ट अतिथि रहे। वक्ताओं ने स्वामी रामचरण महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके दिए हुए उपदेशों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। शुरुआत में समाज के लोगों ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ा कर अभिनन्दन किया।

वरिष्ठजन का किया अभिनन्दन इस दौरान लोकेश शास्त्री, राजेश सेढाणी, शशि बोरा, मंजू खुवाल, संतोष सेढानी, मुकेश मूणिया आदि ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान स्वामी रामचरण महाराज की जीवनी से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाज के निहालचंद पाटोदिया, जगदीश मूणिया, रामेश्वर परवा, राधेश्याम चौधरी, बृजमोहन ढोसीवाल, रामजस विजय, पुरुषोत्तम पाटोदिया समेत अन्य वरिष्ठजन महिला—पुरुषों का युवा मण्डल ने उपरना ओढ़ा कर अभिनन्दन किया। महिलाओं ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। संचालन लोकेश ने किया।

RELATED ARTICLES