Friday, March 14, 2025
Homeराजनीतिहेमन्त जैन बने नगर कांग्रेस अध्यक्ष, समर्थकों ने जताई खुशी

हेमन्त जैन बने नगर कांग्रेस अध्यक्ष, समर्थकों ने जताई खुशी

केकड़ी, 16 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा की अनुशंसा पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट हेमन्त जैन को नगर कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया है। जैन की नियुक्ति पर निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, ब्लॉक अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र भट्ट, धर्मीचन्द न्याती, मोहम्मद सईद नकवी, युवा नेता धनेश जैन, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, निवर्तमान नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी समेत अन्य समर्थकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विधायक डॉ. रघु शर्मा एवं युवा नेता सागर शर्मा का आभार जताया है।

छात्रसंघ चुनाव के दौरान रखा सक्रिय राजनीति में कदम गौरतलब है कि एडवोकेट हेमंत जैन अध्ययन के दौरान राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे है। विभिन्न बैंक व बीमा कम्पनियों के अधिवक्ता के तौर पर कार्यरत जैन ने हर क्षेत्र में सफलता हासिल की है। इनकी माता श्रीमती चन्द्रप्रभा जैन भी राजनीति, समाज एवं सामाजिक क्षेत्र में बराबर योगदान दे रही है। श्रीमती चन्द्रप्रभा जैन वर्तमान में नगर पालिका केकड़ी में सहवरण सदस्य है। इनके पिता स्वर्गीय विजयलाल वरिष्ठ अधिवक्ता रहे है। वे पीसीसी सदस्य एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे है।

RELATED ARTICLES