Friday, August 15, 2025
Homeराजनीतिजैन की नियुक्ति पर जताया हर्ष, माल्यार्पण व साफा बंधवा कर किया...

जैन की नियुक्ति पर जताया हर्ष, माल्यार्पण व साफा बंधवा कर किया अभिनन्दन

केकड़ी, 18 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री भास्कर जैन स्मृति चेरिटेबल ट्रस्ट केकड़ी की ओर से शनिवार को नवनियुक्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट हेमन्त जैन का अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट अध्यक्ष चन्द्रप्रभा जैन, मंत्री जगदीश विजय, कैलाश चन्द जैन, नरेन्द्र गदिया, राधेश्याम दांधीच, शान्ति वल्लभ द्विवेदी, छोटूलाल कुमावत, वंदना जैन, अन्जना जैन, सुरेशचन्द्र रांवका आदि ने जैन का माल्यार्पण व साफा बन्धवा कर स्वागत किया।

RELATED ARTICLES