केकड़ी, 19 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को पालिका रंगमंच पर आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक डॉ. रघु शर्मा मुख्य अतिथि एवं पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, कांग्रेस नेता राजेन्द्र भट्ट, पार्षद रतन पंवार व रमाकांत दाधीच विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंदीराम सोमानी ने की। शुरुआत में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया।
25 बीघा में ट्रांसपोर्ट नगर एवं 21 बीघा में बनेगा बस स्टैण्ड समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं है। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अजमेर रोड़ पर राजकीय महाविद्यालय के पास 25 बीघा भूमि आवंटित करने एवं अजमेर रोड पर 21 बीघा भूमि में नवीन बस स्टैण्ड का निर्माण करवाने की घोषणा की। उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को अतिशीघ्र दोनों कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद असलम, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद बसेर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
केकड़ी में खुल चुके है जिला स्तर के सभी कार्यालय भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि थानेदार को ज्ञापन देने से जिला नहीं बनता है। इसके लिए आधारभूत ढांचा मजबूत करना पड़ता है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में सभी विभागों के जिला स्तरीय कार्यालय स्वीकृत हो चुके है। प्रदेश में जब भी जिले बनेंगे उस समय केकड़ी भी जिला बनने की दौड़ में प्रमुख रुप से शामिल होगा। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के बाद अब केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में तीन नगर पालिका, तीन पंचायत समिति, चार तहसील व दो उप तहसील हो गई है। साथ ही केकड़ी में एडीएम कार्यालय की घोषणा भी हो चुकी है। कुल मिलाकर जिला स्तर के सभी कार्यालय केकड़ी में खुल चुके है। ज्ञातव्य है कि पिछले दिनों भाजपा नेताओं ने जिला बनाओ अभियान के तहत जयपुर में प्रदर्शन किया था।
रघु शर्मा ने केकड़ी को जिला बनाने को लेकर भाजपा नेताओं पर कसा तंज, कहा— थानेदार को ज्ञापन सौंपने से नहीं बनता जिला
