केकड़ी, 21 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को वार्ड 31 से 40 की जनसुनवाई नगर पालिका रंगमंच पर आयोजित की गई। इस दौरान वार्डवासियों ने नल, बिजली, पेंशन, सफाई, सड़क, नाली एवं अन्य विकास कार्यों से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। वार्डवासियों के अभाव अभियोग सुनकर डॉ. शर्मा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने 69ए के तहत 10 पट्टे व कृषि भूमि नियमन के 5 पट्टे वितरित किए तथा नामान्तरण के 6 प्रमाण पत्र प्रदान किए।
ये रहे मौजूद इस मौके पर युवा नेता सागर शर्मा, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार रामकल्याण मीणा, आयुक्त एवं पदेन अधिशासी अधिकारी सीता वर्मा, मोहम्मद सईद नकवी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, पालिका पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।
