केकड़ी, 25 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग 2023 का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन भी होना चाहिए। क्योंकि ऐसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के मनोबल को बढ़ाते हैं और उनकी बहुआयामी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम में कोमल वैष्णव, अंजलि सैनी, वर्षा कंवर, अनामिका सोनी, शोभा चौधरी, भाविका, कृतिका, टीना कुमारी, टीनू कंवर, कशिश, पल्लवी आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन ब्रम्हाकुमारी बैरवा, टीनू कंवर ने भजन और सुनील नागर, शत्रुघ्न वैष्णव, हर्षित तोषनीवाल ने देशभक्ति कविता प्रस्तुत की। आरती, मुस्कान, निशा, पूजा ने कालबेलिया नृत्य की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में डॉ प्रताप पिंजानी, प्रो चेतन लाल रेगर, प्रो अनिल गुप्ता, डॉ अनीता रायसिंघानी, प्रो राजेश नरूका, डॉ कोमल सोनी, ज्योति मीणा, के.सी. रांटा, एल.आर. लोधा, डॉ शिखा, गणपत लाल जाट, बृजेश शर्मा, योगेंद्र सिंह, मानसिंह, राज आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ नीता चौहान एवं डॉ रश्मि श्रीवास्तव ने किया। छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने आभार जताया।
