Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजभवन निर्माण में बरती कोताही, तीसरी मंजिल से भरभराकर गिरी ईंटों की...

भवन निर्माण में बरती कोताही, तीसरी मंजिल से भरभराकर गिरी ईंटों की दीवार, बाल बाल बचे राहगीर

केकड़ी, 16 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड पर निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से जोरदार हडकंप मच गया। गनीमत यह रही कि उस समय वहां कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर रोड पर होटल अमित के पास व्यावसायिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे तीसरी मंजिल पर बनाई जा रही ईटों की दीवार भरभरा कर नीचे आ गिरी। सड़क पर चारों ओर ईंटों का मलबा फैल गया। गौरतलब है कि पहले भी इसी भवन की दीवार गिरने से मलबे में दब कर एक ब्रीजा कार क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

चहल पहल वाला है इलाका प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस जगह हादसा हुआ वह काफी चहल-पहल वाला इलाका है। यहां हर समय कोई न कोई रहता है। लेकिन गुरुवार को हादसे के समय वहां कोई नहीं था। आस-पड़ोस के लोगों की माने तो उक्त भवन बिना निर्माण स्वीकृति के बनाया जा रहा है। यहां सुरक्षा मानकों की जमकर अनदेखी की जा रही है। घटना के बाद नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

RELATED ARTICLES