केकड़ी, 18 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती मीणों का नयागांव में अज्ञात हमलावर द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है। केकड़ी सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शनिवार को एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य उठाए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मीणों का नयागांव निवासी पर्वतराज मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई 16 मार्च 2023 की रात को लगभग 12 बजे कार में आए कुछ लोगों ने मकान के बाहर सो रहे पड़ौसी किशनलाल मीणा को उठाकर उसके घर का पता पूछा तथा जबरन घर में घुस गए। रोकने पर अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौज शुरु कर दी तथा मना करने पर बंदूक से हवाई फायर कर दिया।
फायरिंग की आवाज से हुई जाग इसके बाद हमलावर ने बंदूक से उस पर तथा उसकी मां पर कुल 6 फायर किए। दीवार की आड़ में छिपने के कारण वे बाल बाल बच गए। फायर की आवाज सुनकर गांव में जाग हो गई। शोर शराबा सुनकर हमलावर मौके से भाग छूटे। भागते हुए हमलावर ने पूरे परिवार को बंदूक से उड़ाने की एलानियां धमकी दी। पीड़ित की रिपोर्ट पर केकड़ी सदर थाना पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ भादंसं एवं आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस की सूचना पर शनिवार को अजमेर से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य उठाए।
