Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिउत्साह से किया नवसंवत्सर का स्वागत, निकाली शोभायात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ...

उत्साह से किया नवसंवत्सर का स्वागत, निकाली शोभायात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ व भारत माता की आरती का किया आयोजन

केकड़ी, 22 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नव संवत्सर महोत्सव समिति के तत्वावधान में बुधवार को सर्व हिन्दू समाज की ओर से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2080 के आगमन पर यहां गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शाम को पटेल मैदान पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, सन्त आशीर्वचन एवं भारत माता महाआरती का आयोजन किया गया।

शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब शोभायात्रा शाम 5 बजे पटेल मैदान से शुरू हुई। जो अजमेरी गेट, घंटाघर, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक, चारभुजा मन्दिर, माणक चौक होते हुए सूरजपोल गेट के बाहर होकर भैरू गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड, पुलिस थाने के बाहर से होकर पुनः पटेल मैदान पहुंची। शोभायात्रा के दौरान सर्वसमाज की आकर्षक झांकियां सम्मिलित हुई। इस दौरान शोभायात्रा पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई। कस्बे में अनेक स्थानों पर कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

संतो का मिला पावन सानिध्य शोभायात्रा में संतो को बग्घी में बैठाया गया तथा नवयुवा हाथों में भगवा पताकाएं लेकर नाचते गाते चल रहे थे। पटेल मैदान पर शाम को संतों के सानिध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। उसके बाद मेहरुकलां के संत हरिदास एवं वृंदावन धाम के मंगल चैतन्य ने आध्यात्मिक प्रवचन दिया। आयोजन के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।

कस्बेवासियों का किया स्वागत नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में बुधवार को यहां अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नवरात्र की शुरुआत पर लोगों ने शुभ मुहुर्त में अपने घरों में घट स्थापना कर माता की पूजा अर्चना की। सुबह विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के विभिन्न चौराहों पर नगरवासियों एवं राहगीरों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी एवं भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने घण्टाघर चौराहा के समीप नगरवासियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने राहगीरों के तिलक लगा कर एवं नीम की कोंपल व मिश्री का प्रसाद देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES