Wednesday, March 12, 2025
Homeसमाजक्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बोले वक्ता......

क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बोले वक्ता… समाज विकास के लिए कुरीतियों का उन्मूलन जरूरी

केकड़ी, 25 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मंडल की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह यहां पुरानी केकड़ी स्थित मालियान संस्था भवन में आयोजित किया गया। समारोह में पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जयपुर के जॉइंट डायरेक्टर व राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारी परशुराम सैनी एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सत्यनारायण सुवाल, जगमोहन खरवड, वीरसिंह अलूदिया, डॉ. भूपेंद्र सिंह, बालकिशन गढ़वाल, रामगोपाल करोड़ीवाल व गीलू राम करोड़ीवाल अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने नवनियुक्त अध्यक्ष हेमराज कच्छावा के नेतृत्व में नवीन कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज के विकास के लिए सामाजिक कुरीतियों को दूर करना आवश्यक है। बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए समाजबंधुओं को आगे आना होगा। संचालन राजेंद्र कोडीवाल ने किया।

इन्होंने ली शपथ नवनियुक्त कार्यकारिणी में हेमराज कच्छावा ने, राकेश किरोड़ीवाल, धर्मी चंद सुईवाल व मुकेश सुईवाल ने उपाध्यक्ष, रतनलाल अरेडिया ने सचिव, प्रधान करोड़ीवाल व दिनेश बागड़ी ने सह सचिव, रामनिवास बाथरा व सुरेंद्र करोड़ीवाल ने संयोजक, बिरदीचन्द बागवाल ने कोषाध्यक्ष, अशोक भभीवाल ने व्यवस्थापक, मोनू बागवाल व मनोज भभीवाल ने सह व्यवस्थापक, केदार मल करोड़ीवाल, मुकेश गुलगांवा व आसाराम झाडोलिया ने संगठन मंत्री, जय सुईवाल व बंटी बागवाल ने मीडिया प्रमुख, रमेश झाडोलिया ने शिक्षा मंत्री, सोनू बागवाल व चंदू करोड़ीवाल ने सांस्कृतिक मंत्री, विनोद सुईवाल, रामदेव पारोता व दिलीप कच्छावा ने क्रीडा मंत्री, रामरतन करोड़ीवाल, रमेश चंद्र सांखला व भागचंद तूणकल्या ने ऑडिटर, कैलाश चंद्र झाडोलिया, जय सिंह करोड़ीवाल, सत्यनारायण करोड़ीवाल व ओमप्रकाश कोडीवाल ने सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।

RELATED ARTICLES