केकड़ी, 28 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में आगामी 2 अप्रेल को केकड़ी में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। विहिप के नगर मंत्री रोहित राठी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सापण्दा रोड स्थित पटेल विद्यालय में लगभग 1100 कार्यकर्ताओं को त्रिशूल दीक्षा दी जाएगी। आयोजन को लेकर शिवम वाटिका में बैठक आयोजित की गई तथा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि दीक्षार्थियों का पंजीयन कार्य शुरु किया जा चुका है। त्रिशुल दीक्षा में भाग लेने के लिए 15 से 40 वर्ष के युवक-युवतियां अपना पंजीयन करवा सकते है।
ये रहे मौजूद बैठक में विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन व हीराचंद खुटेटा, जिला सत्संग प्रमुख काशीराम विजय, प्रखंड मंत्री दिनेश वैष्णव, नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, नगर मंत्री रोहित राठी, नगर उपाध्यक्ष ज्ञानदेव शर्मा व देवेंद्र सिंह, नगर सहमंत्री महावीर वैष्णव एवं बजरंग दल के प्रखंड संयोजक रामअवतार चैधरी, जिला बल उपासना प्रमुख सिंटू साहू, सहसंयोजक गोविंद वैष्णव, बजरंग दल कार्यकर्ता दशरथ जाट, अमन टेलर, अजय राव सहित कई जने उपस्थित रहे।
