केकड़ी, 02 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार को सापण्दा रोड स्थित पटेल विद्यालय एवं आर्य समाज परिसर में त्रिशुल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में 1100 युवक युवतियों ने त्रिशुल दीक्षा ग्रहण कर धर्म एवं समाज की रक्षा का सकल्प ग्रहण किया। शुरुआत में मंचासीन अतिथियों ने भारत माता एवं मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। त्रिशुल दीक्षा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री सुंदर लाल कटारिया ने दिलाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता हरीदास महाराज ने कहा कि प्रत्येक हिंदू को अपने व अपने परिवार, देश और धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र रखना चाहिए। जूनिया गणेशबड़ी आश्रम के हनुमान दास महाराज ने कहा कि आज के समय में जाति पांति व ऊंच नीच का भेदभाव मिटाने की जरुरत है। इसके लिए सभी को एकजुट होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। संचालन काशीराम विजय ने किया।
शोभायात्रा में उमड़ा देशभक्ति का ज्वार त्रिशुल दीक्षा कार्यक्रम के बाद विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस आयोजन स्थल पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज थाम रखे थे। केकड़ी में पहली बार आयोजित हुए त्रिशुल दीक्षा कार्यक्रम में युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में केकड़ी शहर एवं केकड़ी प्रखंड के देवगांव, सावर, सरवाड़, बघेरा, सांपला, जूनिया आदि गांवों के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
धर्म व समाज की रक्षा का लिया संकल्प, 1100 युवक-युवतियों ने ली त्रिशूल दीक्षा
