Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजजुगाड़ से बिना लाॅक खोले टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी, चालक-परिचालक...

जुगाड़ से बिना लाॅक खोले टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी, चालक-परिचालक समेत कुल चार गिरफ्तार

केकड़ी, 02 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस ने जुगाड़ से टैंकर का लाॅक खोले बिना पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी करने एवं अवैध रूप से भण्डारण करने के बड़े मामले का खुलासा करते हुए चालक-परिचालक समेत कुल 4 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि केकड़ी सदर थाना इलाके के ग्राम पारा में टैंकर से पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने एवं चोरी किए गए पेट्रोलियम पदार्थ को भण्डारण करने का बड़ा खेल चल रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि टैंकर के मैन वॉल्व बॉक्स को लोहे की छड़ों की सहायता से बिना लाॅक खोले डीजल व पेट्रोल चोरी किया जा रहा है। उक्त चोरी की घटना टैंकर चालक ज्ञानसिंह व परिचालक शंकर सिंह रावत द्वारा की जा रही है।

रसद विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर पुलिस की सूचना पर रसद विभाग व एचपीसीएल कम्पनी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस व रसद विभाग की टीम ने मौके से डीजल व पेट्रोल से भरा टैंकर, लोहे के ड्रम, जरीकेन, प्लास्टिक की बाल्टियां, तिरपाल, मापक यंत्र, लकड़ी के गुट्टे, तार, छड़े व लोहे की राॅड आदि जब्त कर टैंकर चालक ज्ञानसिंह, परिचालक शंकर सिंह रावत एवं खरीददार पारा निवासी सुरेश माली व राहुल रेगर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है एचपीसीएल कम्पनी का उक्त टैंकर अजमेर टर्मिनल से 15 हजार लीटर डीजल एवं 5 हजार लीटर पेट्रोल भरकर जैन फिलिंग स्टेशन ग्राम पगारिया जिला झालावाड़ जा रहा था।

इन्होंने की कार्रवाई उपरोक्त कार्रवाई करने वाले दल में पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, प्रवर्तन अधिकारी अब्दुल सादिक, प्रवर्तन निरीक्षक योगेश कुमार मिश्रा, एसपीसीएल के ऑपरेशनल अधिकारी आशुतोष मिश्रा एवं केकड़ी सदर थाना पुलिस की टीम शामिल रही है। केकड़ी सदर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पेट्रोलियम नियम 2016 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 समेत अन्य कानूनों के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES