केकड़ी, 7 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिव्यांग सारथी सेवा संस्थान के प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा को ज्ञापन सौंप कर दिव्यांगजन के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की मांग की है। इस मौके पर ओमप्रकाश माली, महावीर जाट, ओमप्रकाश गुर्जर, मेवालाल कुमावत, महावीर साहू, नारायण सिंह, गोपाल कुम्हार, लियाकत अली समेत कई दिव्यांगजन मौजूद रहे।
