केकड़ी, 9 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): छात्र संगठन एनएसयूआई के 53वें स्थापना दिवस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर 53 परिण्डे लगाए गए। इसी प्रकार कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय में 21 पौधे लगाए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व इकाई अध्यक्ष दीपक डसाणिया, छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, छात्रसंघ महासचिव शोभाग गुर्जर, छात्रसंघ संयुक्त सचिव अंजली ओझा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष भावेश जैन, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हंसराज गुर्जर, पार्षद विनोद आचार्य, रमेश साहू, नोरत हिनोनिया, राकेश चौधरी, देवप्रकाश गुर्जर, छात्रसंघ सचिव विश्वास योगी, उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रधान चौधरी, छात्र प्रतिनिधि गौरव पाराशर, शिवराज सैनी, प्रमोद सैनी, नाथूलाल खटीक, कैलाश मेघवंशी, हार्दिक शर्मा, परमेश्वर मीणा, अंकित जोशी, प्रदुमन, आशीष मीणा, विनोद गुर्जर, मोनू माली, धनराज खटीक, संजय जग्रवाल, मनीष जाट आदि मौजूद रहे।
