केकड़ी, 14 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर मार्ग पर पीर बाबा चौराहे के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइप पर बैठी उसकी पुत्री बाल बाल बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपालपुरा निवासी शिशुपाल जाट (50) पुत्र श्योकिशन जाट अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी से मिलकर बाइक पर वापस अपने घर आ रहा था। पीर बाबा चौराहे के समीप हुए सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां मौजूद लोगों ने उसे राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन को सौंपा शव सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई रामसिंह मीणा अस्पताल पहुंचे और शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। आसपास के लोगों की माने तो सड़क हादसा धीमी गति से चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण हुआ है। जिस जगह हादसा हुआ, वहां चारों ओर मिट्टी फैली हुई है। ऐसे में यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। पहले भी इसी मार्ग पर कई हादसे हो चुके है। जिसमे दो जनों की मृत्यु हो चुकी है, वहीं कई जने घायल हो चुके है।
सड़क हादसे में युवक की मौत, अस्पताल में भर्ती पत्नी से मिलकर वापस घर लौटते समय हुआ हादसा
