केकड़ी, 17 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी भीलवाड़ा मार्ग पर भराई के समीप सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई। हादसे में 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कादेड़ा से केकड़ी के बीच चलने वाली निजी बस भराई के समीप अनियंत्रित होकर अचानक पलटी खा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और केकड़ी व कादेड़ा से पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
ओवरलोड भरी थी बस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को सीधा करवा कर यातायात सुचारू करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में ओवरलोड सवारियां भरी थी। फिलहाल बस किस कारण से पलटी, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि हादसे में पिपलाज निवासी चेतन रेगर एवं खवास निवासी निरमा खारोल की मौत हो गई है। वहीं हादसे में 2 दर्जन से अधिक महिला पुरुष घायल हो गए है।
आला अधिकारी पहुंचे मौके पर इनमें से 5 जनों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, सदर थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा, कांग्रेस नेता राजेंद्र भट्ट, हेमंत जैन, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू समेत कई जने अस्पताल पहुंच गए और घायलों के उपचार में मदद की। समाचार लिखे जाने तक घायलों का अस्पताल पहुंचना जारी है।
