Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइम न्यूजबस हादसे ने छीनी दो परिवारों की खुशियां, हादसे में 33 अन्य...

बस हादसे ने छीनी दो परिवारों की खुशियां, हादसे में 33 अन्य हुए घायल, पांच अजमेर रेफर

केकड़ी, 17 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी भीलवाड़ा मार्ग पर भराई के समीप सोमवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में दो जनों की मौत हो गई। वहीं हादसे में 33 अन्य घायल हो गए। इनमे से पांच को केकड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि हादसे में बस चालक पिपलाज निवासी चेतन रेगर (40) पुत्र भैरूलाल रेगर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं रोपा पुलिस थाना पारोली जिला भीलवाड़ा हाल खवास निवासी निरमा खारोल (18) पुत्री शांतिलाल खारोल की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजन को सौंप दिए गए। पुलिस ने शांतिलाल खारोल की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

इन्हें किया अजमेर रेफर हादसे में गंभीर रूप से घायल मुन्नाराम पुत्र रामदेव खटीक उम्र 40 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकडी सदर जिला अजमेर, रामनिवास पुत्र रामलाल बैरवा उम्र 17 साल निवासी गोपालपुरा खेडी पुलिस थाना केकडी सदर, रोहित पुत्र कन्हैयालाल खारोल उम्र 22 साल निवासी गोपालपुरा खेडी पुलिस थाना केकडी सदर, दिलखुश पुत्र रामदेव बैरवा उम्र 20 साल निवासी गोपालपुरा खेडी पुलिस थाना केकडी सदर अजमेर एवं श्यामलाल पुत्र श्रवण बैरवा उम्र 22 साल निवासी गोपालपुरा खेडी पुलिस थाना केकडी सदर अजमेर को केकड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।

बस हादसे में ये हुए घायल
1 प्रहलाद पुत्र देवीलाल सैन उम्र 73 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
2 भंवरलाल पुत्र छीतरमल जाति छीपा उम्र 62 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर अजमेर
3 अनिल पुत्र हेमराज जाति बैरवा उम्र 16 साल निवासी गोपालपुरा खेड़ी पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
4 मुकेश पुत्र रामरख जाति आचार्य उम्र 35 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर अजमेर
5 सूरजकरण पुत्र माधू जाति गुर्जर उम्र 50 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर अजमेर
6 सीतादेवी पत्नी ओमप्रकाश सैन उम्र 53 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकड़ी सदर अजमेर
7 रतनी पत्नी प्रहलाद सैन उम्र 65 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
8 मनीष पुत्र परमेश्वर धाकड़ उम्र 18 साल निवासी आम्बली बारेठ पुलिस थाना फूलियाकलां भीलवाड़ा
9 परमेश्वर पुत्र बालूराम धाकड़ उम्र 40 साल निवासी आम्बली बारेठ पुलिस थाना फूलियाकलां भीलवाड़ा
10 पार्वती पत्नी रतनलाल खटीक उम्र 60 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर अजमेर
11 रामघणी पत्नी पप्पू खटीक उम्र 35 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
12 पायल पुत्री पप्पू खटीक उम्र 17 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
13 सुमित्रा पत्नी कालूराम खटीक उम्र 40 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर अजमेर
14 गायत्री पुत्री रामदेव खटीक उम्र 17 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
15 दीपक पुत्र भागचन्द खारोल उम्र 18 साल निवासी गोपालपुरा खेड़ी पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
16 प्रियंका पुत्री मुरलीधर उम्र 19 साल निवासी शेषपुरा पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
17 आयुषी पुत्री भंवरलाल शर्मा उम्र 19 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
18 दीपक पुत्र आशाराम खटीक उम्र 22 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
19 देवराज पुत्र रामलाल खारोल उम्र 25 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
20 लालचन्द्र पुत्र तेजपाल न्याती उम्र 77 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
21 सोभाग पुत्र हीरालाल कुमावत उम्र 23 साल निवासी शेषपुरा पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
22 शिवराज पुत्र श्रवण माली उम्र 32 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
23 दुर्गालाल पुत्र सूरजकरण जाति माली उम्र 50 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर
24 अन्तिमा पुत्री शंकरलाल छीपा उम्र 24 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
25 पूजा पुत्री किशन गोपाल शर्मा उम्र 25 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
26 आसमा पुत्री सिकन्द अली उम्र 18 साल निवासी खवास पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
27 पूजा पुत्री हरिराम कुमावत उम्र 18 साल निवासी शेषपुरा पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
28 महेन्द्र पुत्र कल्याण जाति कंजर उम्र 28 साल निवासी कादेड़ा पुलिस थाना केकड़ी सदर जिला अजमेर
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

अनियंत्रित होकर पलटी सवारी बस, हादसे में दो की मौत, दो दर्जन से अधिक हुए घायल


RELATED ARTICLES