केकड़ी, 21 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एम.एल.डी. इन्टरनेशल अकादमी केकडी के बच्चों ने शुक्रवार को अध्यापकों के साथ मिलकर बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए। प्रधानाचार्या प्रतिभा दुबे ने बताया कि गर्मियों में पक्षियों के लिए साफ व ताजा जल की आवश्यकता होती है। गर्मी में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, वैसे-वैसे छोटे प्राकृतिक जल स्त्रोत जैसे पोखर, नदी-नाले आदि में पानी घटने लगता हैं। शहरों की आबादी बढ़ने के कारण परम्परागत जल स्त्रोत भी खत्म होते जा रहे है। ऐसे में बढ़ते तापमान से पक्षियों को गर्मी से राहत देने के लिए छात्रों को जागरूक किया गया तथा अपने घरों के आस-पास पानी के परिण्डे लगाने के लिए प्रेरित किया।
