केकड़ी, 27 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बस स्टैण्ड स्थित सुलभ कॉम्पलेक्स का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि जिस समय छज्जा गिरा, उस समय वहां कोई नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि को लगभग 8 बजे सुलभ कॉम्पलेक्स की उपरी दीवार एवं छज्जे का बड़ा हिस्सा तेज धमाके के साथ नीचे गिर गया। वहां मौजूद लोग कुछ समझते उससे पहले ही दीवार के सहारे मलबे का ढेर लग गया। मौके पर जोरदार अफरातफरी मच गई। उल्लेखनीय है कि जिस जगह हादसा हुआ, उस जगह पूरे दिन भारी आवाजाही रहती है। अगर यही हादसा दिन के समय होता, तो हादसे का परिणाम गंभीर हो सकता था।
