Saturday, March 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिएक कुंडात्मक सतचंडी महायज्ञ में दी आहूतियां, पूर्णाहूति पर गूंजेगी 'हरे रामा...

एक कुंडात्मक सतचंडी महायज्ञ में दी आहूतियां, पूर्णाहूति पर गूंजेगी ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की धुन

केकड़ी, 02 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्राचीन सिद्ध पीठ कालाभाटा महादेव मंदिर मेवदाकलां में योगीराज हीरानाथ महाराज के सानिध्य में एक कुंडात्मक सतचंडी महायज्ञ का आयोजन दिनांक 27 अप्रैल 2023 से दिनांक 3 मई 2023 तक किया जा रहा है। आयोजन में वेदाचार्य पंडित विष्णुदत्त दाधीच के आचार्यत्व में 18 पंडितों द्वारा हवन अनुष्ठान किया जा रहा है। मंगलवार को हरिओम पारीक, सोजी जाट, जीतू नामा, मोहन मिस्त्री, महेश शर्मा एवं दिलखुश गुर्जर ने सपत्नीक हवन यज्ञ में आहूतियां दी।

बुधवार को होगी पूर्णाहूति मंदिर प्रवक्ता चंदू पंडित ने बताया कि एक कुंडात्मक सतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति बुधवार को होगी। इस मौके पर आसपास के गांवों की रामधुनी मंडलों द्वारा हरि कीर्तन किया जाएगा। इस मौके पर देवराज पारीक, डॉ आदित्य, दशरथ पारीक, सोहन मिस्त्री, दशरथ जाट, प्रदीप, सुमित, जॉनी शर्मा, मुकेश नाथ सहित अनेक भक्त मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES