केकड़ी, 05 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की बैठक सापंदा रोड स्थित पटेल विद्यालय में आयोजित की गई। अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि बैठक में वरिष्ठ सदस्य अशोक शर्मा, संरक्षक रामनरेश विजय व संगठन मंत्री सुभाषचंद्र भाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में 6 मई 2023 शनिवार को भीलवाड़ा में भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत द्वारा आयोजित घर एक मंदिर कार्यक्रम में भाग लेने, मई माह में अभिरुचि शिविर व रक्तदान शिविर लगाने, गर्मी के दिनों में रोडवेज बस स्टैंड पर अस्थाई प्याऊ लगाने, नेत्रदान के लिए जनमानस को प्रेरित करने एवं एक गांव एक शाखा प्रकल्प के तहत एक गांव को गोद लेने सहित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा कर निर्णय लिए गए।
नवीन सदस्यों का किया स्वागत सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि बैठक के दौरान महेश मंत्री ने नवीन सदस्य रवि मूणियां, राजेश लखोटिया, राकेश जैन व अभिषेक मंत्री का तिलक लगाकर स्वागत किया। बैठक में कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी, सर्वेश विजय, कैलाश चंद जैन, महावीर प्रसाद पारीक, यज्ञनारायण सिह, विनोद विजय, किशन प्रकाश सोनी, वासु कोरानी, परमेश्वर वैष्णव, ज्ञानप्रकाश राठी, निहाल चंद विजयवर्गीय, बहादुर सिंह शक्तावत, शिवकुमार बियाणी, कुशल माहेश्वरी, विमल कोठारी, नंदकिशोर तिवाड़ी, पुरषोत्तम काबरा, अनिल मंत्री सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
