Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजतेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खेल रहे भाई बहन को...

तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर खेल रहे भाई बहन को कुचला, मौके पर मची चीख-पुकार

केकड़ी, 05 मई (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क): कस्बे के सरसड़ी गेट इलाके में शुक्रवार देर शाम एक तेज रफ्तार कार ने दो मासूम बच्चों को कुचल दिया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने घायल बच्चों को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से कार को जब्त कर थाने पहुंचाया। शहर थाना पुलिस ने परिजन के रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केकड़ी: हादसे के बाद कार को क्रेन की सहायता से थाने ले जाती पुलिस।
दुकान में घुसी कार प्राप्त जानकारी के अनुसार सरसड़ी गेट केकड़ी निवासी अफसरा बानो (12) पुत्री मुबारिक हुसैन व मोहम्मद आतिफ (9) पुत्र मुबारिक हुसैन सरसड़ी गेट स्थित अपने घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान भैरू गेट की तरफ से एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार आई और मासूम बच्चों को चपेट में ले लिया। घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बच्चों को कुचलने के बाद कार एक दुकान में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। कार चालक गाड़ी को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया। शहर थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है तथा परिजन की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES