केकड़ी, 08 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति केकड़ी की बैठक राज्य प्रभारी अरविंद कुमार आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पतंजलि योग समिति अजमेर के जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने बताया कि केकड़ी को जिला बनाने की घोषणा होने के साथ ही तहसील कार्यकारिणी को निरस्त कर दिया गया है। अब पतंजलि योग समिति की जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसका अनुमोदन स्वामी रामदेव द्वारा किया जाएगा। बैठक के दौरान राज्य प्रभारी ने योग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आगामी दिवस में सहयोग शिक्षक शिविर लगाने की घोषणा की। बैठक के दौरान आर्य ने गांधी पार्क योग कक्षा के संचालक एवं वरिष्ठ योग शिक्षक जेपी सोनी का अभिनन्दन किया तथा योग के लिए प्रेरित करने पर आभार जताया। इस दौरान गांधी पार्क में योग करने वाले योग साधकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए।
ये रहे मौजूद बैठक में पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी कैलाश चंद्र राटा, भारत स्वाभिमान प्रभारी विष्णु प्रकाश पारीक, महिला प्रभारी रक्षा विजय, युवा प्रभारी रामबाबू सोनी, किसान प्रभारी अनिल राजोरिया, वरिष्ठ योग शिक्षक जेपी सोनी, योग साधक दिलीप कुमार मिश्रा, मनीष नामा, लोकेश शास्त्री, भागचंद विजय, राजेंद्र विजयवर्गीय, सोहनलाल सिसोदिया, हरिनारायण मंत्री, रमेश चंद नुहाल, संगीता विजय, अनीता राठी, कुसुम विजयवर्गीय, शीतल चौधरी, सीमा शाह, रेखा माहेश्वरी, पदमा लालवानी, गुड्डी पारीक, मधु गर्ग, अनीता गुप्ता, सरिता सोनी, सुनीता सोनी, मोना टेलर, राधा सोनी, रवि कुमार बोयत, ऋषि गौतम सहित पतंजलि योग समिति के सभी प्रभारी योग साधक उपस्थित रहे।
