Friday, March 14, 2025
Homeसमाजश्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर में बच्चे ले रहे जैन धर्म की...

श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर में बच्चे ले रहे जैन धर्म की शिक्षा

केकड़ी, 14 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति सांगानेर संस्थान के तत्वावधान में सकल दिगंबर जैन समाज का 10 दिवसीय सम्यक ज्ञान शिक्षण शिविर रविवार को चन्द्रप्रभु जैन चैत्यालय में शुरु हो गया। अयांश अभिषेक शास्त्री, विवेक शास्त्री एवं अंकित शास्त्री के सानिध्य में आयोजित शिविर की शुरुआत में महावीर प्रसाद सुशील कुमार मंगल एवं परिवारजन ने झण्डारोहण किया। अध्यक्ष डिम्पल बज ने बताया कि चित्र अनावरण मैना, मोनिका व प्राची पाटनी, दीप प्रज्वलन प्रकाशचन्द, कैलाशचन्द, चन्द्रप्रकाश, राकेश व गजेन्द्र बज एवं मंगल कलश स्थापना शीतल कुमार अनमोल कुमार कटारिया ने की। पुरस्कार पुण्यार्जक बनने का लाभ महावीर प्रसाद पदम कुमार कासलीवाल बीजवाड़ एवं कमल कुमार विमल कुमार ने प्राप्त किया।

बच्चों ने किया घोष वादन पाठशाला के बच्चों ने दिव्य घोष का वादन किया। अल्पाहार का लाभ प्रकाशचन्द, कैलाशचन्द, चन्द्रप्रकाश, राकेश, गजेन्द्र एवं बज परिवार ने प्राप्त किया। महामंत्री मधु सिंहल ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर में प्रतिदिन विभिन्न कक्षाएं आयोजित की जाएगी। संचालन महावीर टोंग्या व पारस ने किया। कार्यक्रम में दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष भंवर बज, कैलाश चन्द जैन मेवदा, पदम पांड्या, नरेंद्र गदिया, चंद्रप्रभा जैन, विनोदिनी ठोलिया, मंजू बज, पुष्पा कटारिया, दीप्ति कटारिया, मोना शाह, मुन्नी देवी पांड्या आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES