केकड़ी, 17 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान नगर पालिका कर्मचारी फैडरेशन शाखा केकड़ी के शिष्टमंडल ने अध्यक्ष रामगोपाल डांगा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किशनगढ़ नगर परिषद में वार्ड संख्या-24 के कांग्रेस पार्षद सुशील अजमेरा को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि 13 मई को नगर परिषद कार्यालय में बैठक की जा रही थी। इसी दौरान पार्षद सुशील अजमेरा ने सहायक नगर नियोजक सुनील खज्जा के कक्ष में घुस कर गाली गलौच की तथा टेबल पर पड़ी पत्रावलियों को फेंक दिया। पार्षद अजमेरा ने सहायक नगर नियोजक खज्जा को जान से मारने की धमकी भी दी। डांगा ने बताया कि अजमेरा की गिरफ्तारी नहीं होने पर किशनगढ़ के कर्मचारियों के समर्थन में केकड़ी के कर्मचारी भी उग्र आंदोलन करेंगे।
ये रहे मौजूद इस मौके पर नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन शाखा केकड़ी के अध्यक्ष रामगोपाल डांगा (सहायक प्रशासनिक अधिकारी), महामंत्री शब्बीर अहमद (कनिष्ठ सहायक), रजनीश चैधरी राजस्व निरीक्षक, भागचन्द बैरवा सहा.लेखाधिकारी द्वितीय, घासीलाल गुर्जर सहायक अभियंता, कपिल गौरा कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ सहायक सोहन सिंह गौड़, किशनलाल गुर्जर, शशिकांत दाधीच, शिवपाल मीणा, मईनुद्दीन शेख, रविन्द्र प्रकाश पाराशर, सफाई जमादार आशीष खेराल, चांदमल बोयत, जसंवत कुमार, सचिन शर्मा, भागचन्द सैनी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
