कादेड़ा, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग पर शनिवार देर शाम शेषपुरा के समीप एक बेकाबू कार ने राहगीर सहित राजमार्ग से गुजर रही दूसरी कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में राहगीर तथा दूसरी कार में सवार युवक सहित कुल तीन जने घायल हो गए। दुर्घटना में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को कादेड़ा व केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। दुर्घटना की सूचना पर केकड़ी सदर थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
कादेड़ा: दुर्घटना में घायल रामेश्वर कुमावत व सत्यनारायण गुर्जर।
तेज गति से हुआ हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोड़ का निमेड़ा जिला भीलवाड़ा निवासी आबिद हुसैन व उनके परिजन कार में सवार होकर ग्राम खवास में शादी समारोह में शिरकत कर वापस लौट रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कादेड़ा से केकड़ी की तरफ तेज गति से जा रही कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इससे कार में सवार आबिद घायल हो गया। वहीं बेकाबू हुई कार ने ग्राम शेषपुरा से आटा मिल में चौकीदारी करने जा रहे रामेश्वर पुत्र बालूराम कुमावत को भी चपेट में ले लिया। इससे रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया।
कादेड़ा: हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार।
क्षतिग्रस्त हुई कार हादसे के बाद अनियंत्रित कार राजमार्ग के किनारे खाई में जाकर पलट गई। इससे कार चालक ग्राम निमोद निवासी सत्यनारायण गुर्जर भी घायल हो गया। घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल रामेश्वर कुमावत को निजी वाहन से व सत्यनारायण गुर्जर को 108 एम्बुलेंस से केकड़ी के जिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहीं आबिद को कादेड़ा के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। केकड़ी सदर थाना पुलिस ने दुर्घटनाकारित करने वाले वाहनों को जब्त कर जांच शुरु कर दी है।
(इनपुट सहयोग: रोहित ओझा, कादेड़ा)
