Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिशर्मा ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, आर्य समाज परिसर में विधायक...

शर्मा ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण, आर्य समाज परिसर में विधायक कोष से निर्मित हुआ है बरामदा

केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सापण्दा रोड स्थित आर्य समाज परिसर में विधायक कोष से निर्मित बरामदे का लोकार्पण पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आर्य समाज मंत्री अशोक आर्य ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता पीसीसी सदस्य एवं आर्य समाज संरक्षक सागर शर्मा ने की। शुरुआत में आर्य समाज के सदस्यों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया।
केकड़ी: आर्य समाज परिसर में विधायक कोष से बने बरामदे के लोकार्पण समारोह में मंचासीन पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा, पीसीसी सदस्य सागर शर्मा एवं अन्य।

ये रहे अतिथि इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत व आर्य समाज प्रधान रतन पंवार के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संचालन आर्यवीर दल अधिष्ठाता सत्यनारायण सोनी ने किया। इस मौके पर केकड़ी, सरवाड़ समेत अन्य स्थानों से आए आर्य समाज के सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES