केकड़ी, 24 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सरवाड़ कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर मकान में प्रवेश किया और ताला तोड़कर अलमारी में रखी नगदी व सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए। सूचना पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बोकड़ान मोहल्ला निवासी आरिफ पुत्र बदरुद्दीन अगवान ने बताया कि रात्रि को घर के सभी सदस्य अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे। रात्रि करीब 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने दीवार फांद कर मकान में प्रवेश किया। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उसके व भाई के कमरों के गेट बाहर से बंद कर दिए।
सामान बिखेर कर फरार हुए चोर चोरों ने जिस कमरे में महिलाएं सो रही थी, उस कमरे में प्रवेश किया और अलमारी का ताला तोड़ते हुए अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण व करीब 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए। रात्रि करीब 3 बजे जब घर वालों की नींद खुली और देखा तो अलमारी खुली दिखाई दी। चारों तरफ सामान बिखरा हुआ था। जिस पर उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। जब अलमारी की तलाशी ली तो उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात व अलमारी में रखी नकदी गायब मिली। बाद में उन्होंने बाहर से बंद कमरों के गेट खोले। अगवान ने बताया कि अज्ञात चोरों ने छत पर जाकर जेवरात रखे डिब्बों को खाली कर दिया और जेवरात लेकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।