केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, मजदूरों एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। किसान हमेशा से देश का आधार रहे है। वे गुरुवार को जयपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था किसानों पर टिकी हुई है और किसान खुशहाल है तो देश खुशहाल है। किसान की खुशहाली का रास्ता मंडी से होकर निकलता है। किसान की तरक्की में सबसे बड़ी भूमिका व्यापारी वर्ग की होती है।
केकड़ी: कृषि उपज मण्डी समिति में आयोजित लोकार्पण समारोह में रघु शर्मा का स्वागत करते मंडी व्यापारी।
किसान व मजदूर का सशक्त होना जरूरी शर्मा ने कहा कि किसान व व्यापारी के आपसी रिश्ते से ही आर्थिक गतिविधियों को बल मिलता है। किसान व मजदूर की जेब में पैसा आता है, तो बाजार में ग्राहकी बढ़ती है। बाजार में ग्राहक बढ़ते है तो पैसा फ्लो में आता है। कुल मिलाकर देश की तरक्की के लिए किसान व मजदूर का सशक्त होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनके पूर्ववर्ती कार्यकाल में भी मण्डी में विकास के अनेक कार्य हुए। जिन्हें आज भी लोग याद करते है।
केकड़ी: कृषि उपज मण्डी समिति में आयोजित लोकार्पण समारोह में सागर शर्मा का स्वागत करते मंडी व्यापारी।
इन्होंने निभाई सहभागिता समारोह में पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू व नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुरुआत में व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषनीवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया। एसोसिएशन के गौतम सिंह बग्गाणी, भंवरलाल फतहपुरिया, शैलेन्द्र बोरदिया, ओमप्रकाश न्याती, शिवरतन मून्दड़ा, प्रमोद जैन, राजेन्द्र धूपिया, नरेन्द्र मेड़तवाल, शंकर डसाणियां, दिनेश काबरा, ओमप्रकाश फतहपुरिया, हरिनारायण मंत्री, पारस जैन आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया।
केकड़ी: कृषि उपज मण्डी समिति में आयोजित लोकार्पण समारोह में मौजूद अतिथिगण।
लाभार्थियों को बांटे चेक अतिथियों ने राजीव गांधी किसान कल्याण योजना, कृषक उपहार योजना, पुत्री विवाह योजना समेत अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र व चेक वितरित किए। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, मण्डी सचिव उमेश शर्मा, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार, हम्माल संघ के अध्यक्ष नाथूलाल मेघवंशी समेत अनेक जने मौजूद रहे। समारोह का संचालन जितेन्द्र सिंघवी ने किया।