केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय रघुवंशी नायक महासंगठन की बैठक यहां जुवाड़िया मौहल्ला स्थित छात्रावास परिसर पर आयोजित की गई। बैठक में नायक समाज के छात्रावास निर्माण को लेकर चर्चा की गई। बैठक में छात्रावास निर्माण समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से शांतिलाल नायक को अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा उपाध्यक्ष पद पर रामा नायक, कोषाध्यक्ष शंकर नायक कनेईकलां, सचिव राजेश नायक, मीडिया प्रभारी मुकेश नायक, संगठन मंत्री रमेश चोकलिया, प्रचार मंत्री सुरेन्द्र नायक को नियुक्त किया गया। इस मौके पर समाज के लोगों ने नवनियुक्त छात्रावास अध्यक्ष शांतिलाल नायक व कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रावास निर्माण के लिए केकड़ी निवासी रामस्वरूप नायक ने 1 लाख 11 हजार, रामा नायक ने 51 हजार, धर्मेन्द्र नायक ने 51 हजार, कनेई निवासी रविन्द्र नायक ने 51 हजार, श्रवण नायक ने 51 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
आगे बढ़ने के लिए कुरीतियों को छोड़ना जरूरी नवनियुक्त छात्रावास कमेटी के अध्यक्ष शांतिलाल नायक ने कहा कि छात्रावास निर्माण के लिए नायक समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरुरी है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने के लिए समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा। नायक ने कहा कि समाज के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है। उसको सभी लोगों के सहयोग से बखूबी निभाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर रामस्वरूप नायक, हगामीलाल नायक, भंवरलाल चोकलिया, नीरज नायक, पीरू नायक, कालुराम नायक, स्वरूप नायक, रविन्द्र नायक, भोपाल सिंह नायक, प्रभुलाल नायक, ओमप्रकाश नायक, प्रहलाद नायक, गजानंद नायक, धर्मेद्र नायक, शिशुपाल नायक, अनिल नायक, राकेश नायक, राजेश नायक सहित कई लोग मौजूद थे।
