Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकऑपरेशन उपरान्त नेत्र रोगियों की जांच कर दी दवाई, दिया आवश्यक परामर्श

ऑपरेशन उपरान्त नेत्र रोगियों की जांच कर दी दवाई, दिया आवश्यक परामर्श

केकड़ी, 28 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाऊंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का फोलोअप कैम्प रविवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में आयोजित किया गया। क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि शिविर का शुभारंभ प्रोजेक्ट चेयरमैन एस.एन. न्याती, अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, सचिव पुरुषोत्तम गर्ग, डॉ. कीरत ने गणेश जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

चश्मे के नम्बर 11 जून को कोषाध्यक्ष विनय पाण्ड्या ने बताया कि माहेश्वरी महिला मंडल केकड़ी के सहयोग से महेश नवमी महोत्सव के उपलक्ष में गत 21 मई को आयोजित शिविर में जिन 63 रोगियों के ऑपरेशन किए गए, उन सभी रोगियों की डॉ. कीरत द्वारा जांच की गई एवं दवा व परामर्श दिया गया। चश्मे के नम्बर लेने के लिए 11 जून को शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर कंपाउंडर लोकेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, लखन, आकाश वैष्णव आदि ने सराहनीय सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES