Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिअखंड रामचरितमानस पाठ के साथ सम्पन्न हुआ पिछले चार माह से चल...

अखंड रामचरितमानस पाठ के साथ सम्पन्न हुआ पिछले चार माह से चल रहा धुनी तपस्या महोत्सव, संत महात्माओं ने दी हवन यज्ञ में आहुतियां

केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): साकेतवासी गुरुदेव महावीर दास त्यागी की तपोस्थली पीठ रामानंद कोट संत सेवा आश्रम केकड़ी में विराजित महंत ज्ञानदास महाराज द्वारा पिछले 4 माह से की जा रही धुनी तपस्या मंगलवार को सम्पन्न हो गई। पीठ कोषाध्यक्ष उदय लाल माली ने बताया कि महंत ज्ञानदास महाराज ने धुनी तपस्या बसंत पंचमी के दिन शुरु की थी जो गंगादशमी के दिन सम्पूर्ण हुई। पूर्णाहुति महोत्सव के दौरान वेदाचार्य नंदकिशोर शर्मा मेवदा कला के आचार्यत्व में 5 पंडितों द्वारा अखंड रामचरितमानस का पाठ किया गया। मेहरूकला के हरिदास महाराज, चित्रकूट के रामलाल दास महाराज, जांगलिया के चंद्रमा दास महाराज, राम धाम संत सेवा आश्रम चौसला कॉलोनी के रघुवीर दास महाराज व राघव दास महाराज, बड़ा तालाब के जगन्नाथ दास महाराज सहित अन्य संतों की मौजूदगी में धुनी तपस्या पूर्णाहुति महोत्सव विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ।

गूंजी सुन्दरकाण्ड की चौपाईयां पीठ उपाध्यक्ष चंदू पंडित ने बताया कि साधु संतों ने पूर्णाहुति के अवसर पर हवन अनुष्ठान किया। इस मौके पर साधु संतों का सम्मान किया गया तथा कन्याओं व भक्त जन को प्रसादी वितरित की गई। पूर्णाहूति की पूर्व संध्या पर संजय अग्रवाल ने भजनों की सुमधुर स्वर लहरियों के मध्य संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ का वांचन किया। इस मौके पर पीठ अध्यक्ष राकेश पारीक, विजय सोनी, भंवर लाल डागा, रामनारायण गोगावत, आत्माराम लखारा, बच्छराज सोनी, धनराज प्रजापत, पप्पू सेठ, महावीर प्रजापत सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES