केकड़ी, 03 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ब्यावर रोड पर शनिवार सुबह 28 वर्षीय एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के ससुराल पक्ष का कहना रहा कि विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है। जबकि मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को फांसी पर लटकाया गया है। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची केकड़ी शहर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। फिलहाल इस संबंध में किसी तरह की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।
केकड़ी: विवाहिता की मौत के मामले में मोर्चरी के बाहर कागजी कार्रवाई करती शहर थाना पुलिस।
दस साल पहले हुआ है विवाह प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ला जिला टोंक निवासी 28 वर्षीय सुमन उर्फ मोना जाट का विवाह दस वर्ष पहले यहां ब्यावर रोड निवासी जितेन्द्र उर्फ जितू जाट के साथ हुआ था। जितेन्द्र ऋषिकेश एम्स में कार्य करता है। जितेन्द्र व सुमन के एक बच्ची है। बताया जाता है कि जितेन्द्र पिछले कुछ दिन से छुट्टी पर आया हुआ है। जितेन्द्र एवं उसके परिजन के अनुसार सुमन ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का पता चलने पर उन्होंने शव को फंदे से उतार दिया। वहीं सुमन के पीहर पक्ष का कहना रहा कि सुमन की मौत के बारे में ससुराल पक्ष ने न तो पुलिस को सूचना दी, न ही पीहर वालों को बताया। पडौसियों से सुमन की मौत के बारे में पता चलने पर वे बड़ला से केकड़ी पहुंचे और शव को राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम सूचना पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई राजेन्द्र शर्मा, हेड कांस्टेबल किशन लाल चौधरी मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और परिजन के बयान आदि दर्ज किए। इस दौरान विवाहिता के मायके वालों ने हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध जताया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया। एएसआई राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि पीहर पक्ष ने बातचीत के दौरान हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल इस संबंध में किसी तरह की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। पीहर पक्ष के अनुसार अंतिम संस्कार के बाद रिपोर्ट दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी।