Monday, December 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजपीहर पक्ष ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं गला दबाकर...

पीहर पक्ष ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं गला दबाकर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

केकड़ी, 3 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत के मामले में केकड़ी शहर थाना पुलिस ने पति समेत 5 जनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडित करने एवं गला दबाकर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के जिम्मे की गई है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बड़ला जिला टोंक निवासी 28 वर्षीय सुमन उर्फ मोना जाट का विवाह दस वर्ष पहले गोरधनपुरा हाल ब्यावर रोड निवासी जितेन्द्र उर्फ जितू जाट पुत्र महावीर जाट के साथ हुआ था। जितेन्द्र ऋषिकेश एम्स में कार्य करता है। जितेन्द्र व सुमन के साढ़े तीन साल की एक बच्ची है। शादी के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में पति एवं ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

मारपीट कर दबाया गला गत रात्रि को पति जितेंद्र, देवर सुरेंद्र, सास लाडा एवं ननद शारदा व माया ने सुमन के साथ मारपीट की व गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए सुमन के मृत शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया। शनिवार सुबह इस संबंध में न तो पुलिस को सूचना दी न ही पीहर पक्ष के लोगों को बताया। पडौसियों से सुमन की मौत के बारे में पता चलने पर वे बड़ला से केकड़ी पहुंचे। जहां ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहे थे। शव को देखने पर पता चला कि उसके गले व एडी पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर विवाहिता के पति जितेंद्र, देवर सुरेंद्र, सास लाडा एवं ननद शारदा व माया के खिलाफ विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने एवं हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

RELATED ARTICLES