Thursday, March 13, 2025
Homeसमाजविभिन्न मांगों को लेकर लामबंद हुआ समाज, रैली में जुटाई जोरदार भीड़

विभिन्न मांगों को लेकर लामबंद हुआ समाज, रैली में जुटाई जोरदार भीड़

केकड़ी, 04 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विभिन्न मांगों को लेकर माली समाज की ओर से रविवार को जयपुर में माली महासंगम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में केकड़ी के सैंकड़ों समाजबंधु शामिल हुए। श्री क्षत्रिय फूल मालियान नवयुवक मण्डल संस्थान केकड़ी के अध्यक्ष हेमराज कच्छावा ने बताया कि जयपुर रवानगी से पहले समाज के लोगों ने जयपुर—भीलवाड़ा बाइपास पर ज्योतिबा फूले की प्रतिमा को नमन किया। माली महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री बिरदीचंद सैनी ने बताया कि केकड़ी से रवाना हुए जत्थे का नेतृत्व महासभा के नगर अध्यक्ष हेमराज माली (आरेडिया) ने किया।

क्या है प्रमुख मांगे बिरदीचंद सैनी ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए, माली सैनी, शाक्य, कुशवाह व मौर्य समाज को 12% प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी किए जाए तथा सभी जिला मुख्यालयों पर महात्मा ज्योतिबा फूले छात्रावास का निर्माण करवाया जाए। हेमराज कच्छावा ने बताया कि माली समाज अति पिछड़ा एवं मेहनतकश समाज है। उचित प्रतिनिधित्व नही मिल पाने के कारण आज भी समाज सर्वांगीण विकास से अछूता है। इसी कारण समाज का आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्तर पर विकास भी नहीं हो पाया है। वर्तमान परिस्थितियों तथा तथ्यों का परीक्षण कर समाज को उसका हक दिया जाए। ताकि माली समाज के युवाओं को अपने अधिकारों के लिए संघर्षरत नही होना पड़े।

RELATED ARTICLES