केकड़ी, 06 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सदर थाना इलाके के ग्राम सूपां के समीप हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पुत्र की मौत हो गई। वहीं हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस के हैड कान्स्टेबल बलवंत सिंह घटनास्थल पर पहुुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूपां निवासी कालूराम बैरवा (40) अपने पुत्र मनीष बैरवा (16) के साथ बाइक पर खेतों की तरफ जा रहा था। सूपां के समीप तेज रफ्तार डम्पर की चपेट में आने से मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कालूराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
