Tuesday, April 29, 2025
Homeशासन प्रशासननिर्वाचन विभाग ने शुरु किया ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर, मतदाता ले सकेंगे ईवीएम...

निर्वाचन विभाग ने शुरु किया ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर, मतदाता ले सकेंगे ईवीएम से जुड़ी सभी जानकारियां

केकड़ी, 15 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आगामी विधानसभा आमचुनाव के लिए मतदाताओं को ईवीएम साक्षरता एव जागरूकता प्रदान करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम-वीवीपैट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। विधानसभा स्तरीय ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन केन्द्र यहां कोर्ट परिसर स्थित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालय में स्थापित किया गया है। ईवीएम मशीन की कार्यप्रणाली के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक उक्त केन्द्र पर प्राप्त की जा सकती है।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कर सकते है विजिट निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि ईवीएम प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए विधानसभा क्षेत्र केकड़ी में ईवीएम के साथ वीवीपैट के माध्यम से मतदान करने की प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी मतदाताओं, आम नागरिकों, मिडिया, राजनैतिक दलों, प्रबुद्ध व्यक्तियों को प्रदान करने के लिए कार्यालय में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन केन्द्र स्थापित किया गया है।

RELATED ARTICLES