केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अजमेर रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी के रिहायशी इलाके में शुक्रवार को एक घर में रसोई गैस सिलेंडर धधक गया। गनीमत रही कि समय रहते सिलेंडर को घर से बाहर निकाल लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर रोड कृष्णा नगर निवासी ओमप्रकाश टेलर के घर मे रखा घरेलू गैस सिलेंडर शुक्रवार को दोपहर में अचानक धधक गया और आग पकड़ ली। सिलेंडर के धधकते ही वहां काम कर रही महिला तुरंत चीखते हुए घर के बाहर आ गई।
जमा हुई भारी भीड़ हो हल्ला सुन कर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने व सिलेंडर को घर से बाहर निकलने का प्रयास शुरू किया। मगर सिलेंडर से लगातार गैस रिसाव के चलते सभी लोग सहम गए। सूचना पर नगर पालिका का अग्निशमन दल तुरंत मौके पर पहुंचा और सिलेंडर को घर से बाहर निकाला। तब जाकर आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली। सूचना पर गैस एजेंसी के कार्मिक भी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि जो सिलेंडर धधका वह शुक्रवार सुबह ही रसोई में लगाया गया था।
