Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजअज्ञात चोरों ने तोड़े कपड़े की दुकान के ताले, गल्ले व दराज...

अज्ञात चोरों ने तोड़े कपड़े की दुकान के ताले, गल्ले व दराज से पार की नकदी, सीसीटीवी में नजर आए बदमाश

केकड़ी, 16 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सदर बाजार स्थित कपड़े की दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मुख्य बाजार में अलसुबह हुई घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर केकड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
केकड़ी: चोरों द्वारा तोड़े गए ताले।

राहगीर ने दी जानकारी प्राप्त जानकारी के सदर बाजार स्थित कपड़े की दुकान के मालिक को शुक्रवार सुबह 6 बजे किसी राहगीर ने फोन पर बताया कि दुकान के ताले टूटे हुए है तथा शटर ऊंचा हो रखा है। सूचना पर दुकान मालिक ने दुकान आकर देखा तो दोनों तरफ के ताले व सेन्टर लॉक टूटा हुआ था तथा शटर ऊंचा हो रखा था। शटर को थोड़ा ऊंचा करने पर गल्ले व दराज में रखा सारा सामान बिखरा हुआ मिला। चोरों ने गल्ले में रखे एक हजार रुपए एवं नीचे की दराज का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए 3500 रुपए कुल 4500 रुपए चोरी कर लिए।
केकड़ी: कपड़े की दुकान में चोरी की सूचना पर मौके पर जांच पड़ताल करते पुलिसकर्मी।

पुलिस ने किया मौका मुआयना सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस के एएसआई राजेन्द्र शर्मा, कान्स्टेबल राकेश यादव व महेन्द्र मीणा मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही है। लेकिन पिक्चर क्वालिटी साफ नहीं होने के कारण पहचान सुनिश्चित नहीं हो पा रही। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES