केकड़ी, 17 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर कस्बे में अज्ञात चोरों ने सदर बाजार स्थित किराने की दुकान के ताले तोड़ कर नकदी व परचूनी सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर बाजार स्थित गोकुलचंद भंवरलाल भगत की दुकान में अज्ञात चोरों ने शटर के ताले तोड़कर शटर को ऊंचा किया और दुकान के अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखी 50 हजार रुपए की नगदी व 50 चांदी के सिक्के सहित करीब दस हजार का परचूनी सामान चोरी कर लिया। दुकान मालिक को चोरी की वारदात के बारे में पड़ोसी ने बताया। इसके बाद दुकान मालिक मौके पर पहुंचा। वहां आकर देखा तो दुकान का शटर टूटा हुआ मिला तथा अंदर सामान बिखरा हुआ था। सावर थाना पुलिस ने दुकान मालिक विनय भगत की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी कैमरे में नजर आए संदिग्ध चोरों ने चोरी की वारदात को अलसुबह अंजाम दिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध सामने आए हैं। जो अल सुबह वारदात अंजाम देने के बाद वापस निकल रहे थे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध के चेहरे स्पष्ट नजर नही आ रहे है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की और तलाश कर रही है। वारदात करने आए चोर लोहे का सरिया, लकड़ी की बल्ली और रस्सी भी साथ लेकर आए थे। चोरों ने लोहे के सरिए व लकड़ी की बल्ली की सहायता से दुकान के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात के बाद चोर लोहे के सरिए व बल्ली को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
विशेष टीम का किया गठन पुलिस के अनुसार गत दिवस केकड़ी के सदर बाजार में कपड़े की दुकान में हुई चोरी की घटना व सावर में हुई चोरी की घटना का तरीका एक समान है। केकड़ी में भी चोरों ने लकड़ी की बल्ली व सरिए से ताले तोड़कर शटर को ऊंचा किया व दुकान में प्रवेश कर चोरी की वारदात की। पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने बताया कि चोरों की तलाश के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है। जल्दी ही पुलिस के हाथ बदमाशों की गिरेबां पर होंगे।
संबंधित समाचार के लिए लिंक पर क्लिक करें।
अज्ञात चोरों ने तोड़े कपड़े की दुकान के ताले, गल्ले व दराज से पार की नकदी, सीसीटीवी में नजर आए बदमाश