Saturday, March 15, 2025
Homeशासन प्रशासनराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए किया प्रेरित,...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों को अपनाने के लिए किया प्रेरित, रघु शर्मा बोले— गांधी दर्शन अपनाने से मिलेगी जीवन को नई दिशा

केकड़ी, 24 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा निदेशालय के तत्वाधान में शनिवार को एक दिवसीय उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नगर पालिका सभागार में हुआ। शिविर में प्रख्यात वक्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एवं दर्शन पर अपने विचार रखें तथा राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से एवं राज्य में गुड गवर्नेंस के तौर तरीके से अवगत कराया तथा नवाचार माध्यमों को प्रदर्शित किया। शिविर के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने की जरूरत है। आज के युग में गांधी दर्शन ही सर्वाधिक प्रासंगिक है तथा वर्तमान में गांधी दर्शन की अहमियत और आवश्यकता है।
केकड़ी: उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र सौंपते पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. रघु शर्मा एवं अन्य।

प्रशिक्षणार्थियों को दिए प्रमाण पत्र शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता के प्रमुख विचारों जैसे पाप से घृणा करो पापी से नहीं, आराम हराम है तथा युवाओं को दैनिक जीवन में आहार-विहार, विचार एवं खानपान मे भी गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाना चाहिए। शुरुआत में उन्होंने जिला स्तरीय शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान शर्मा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से गांधीजी के सात विचारों के बारे में बताने के लिए कहा, लेकिन एक भी प्रशिक्षणार्थी एक भी विचार की जानकारी नहीं दे सका, यहां तक कि आयोजन से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी भी कुछ नहीं बोल सके। बाद में शर्मा ने सभी को गांधीजी का चित्र व सातों विचार अपने कमरे में लगाने तथा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाशित पुस्तके पढ़ने की सलाह दी।
केकड़ी: उपखण्ड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर में मौजूद प्रशिक्षणार्थी।

ये रहे मौजूद इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक शक्ति प्रताप सिंह, ब्लॉक संयोजक निर्मल चौधरी, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, पूर्व ब्लॉक शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, नगर अध्यक्ष हेमन्त जैन, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी आदि मंचासीन रहे। शुरुआत में राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय के बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना सुनाई। अतिथियों का सूत की माला एवं गांधी टोपी पहना कर स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्षद रमाकांत दाधीच, रामराज शर्मा, रतन पंवार, युवा नेता धनेश जैन, राजेश मेघवंशी, सहायक लेखाधिकारी राजकुमार गुप्ता, सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रियंका शर्मा समेत अनेक जने मौजूद रहे। संचालन बिहारीदान चारण ने किया।

रैली से हुई शुरुआत सुबह सब्जी मण्डी स्थित गांधी पार्क से रैली निकाली गई। जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर पालिका पहुंच कर सम्पन्न हुई। द्वितीय सत्र में पंचायतीराज विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गांधी दर्शन पर आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी। शिक्षाविद प्रो. ज्ञानचन्द सुराणा, प्रो. केसी जैन एवं रमेशचन्द्र पारीक गांधी दर्शन पर वार्ता प्रस्तुत की। छात्र राघव कुमावत ने रघुपति राघव राजाराम… एवं छात्रा पायल राव ने वैष्णव जन ने तने कहिए भजन प्रस्तुत किया। आभार राधेश्याम गोपलान ने जताया।

RELATED ARTICLES