केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोंक जिले के नासिरदा थाना क्षेत्र के बडला गांव स्थित खेत में बने बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से 24 वर्षीय विवाहिता व 9 माह के मासूम की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पैर फिसलने से हादसा होने की आशंका जताई है। इसे लेकर केकड़ी निवासी मृतका के भाई ने रिपोर्ट भी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी निवासी महेन्द्र जाट पुत्र सूरजकरण जाट ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहन संगीता का विवाह 2015 में बडला निवासी रामराज जाट के साथ हुआ था। रविवार सुबह वह अपने नौ माह के पुत्र रविन्द्र के साथ खेत पर गई थी। काफी देर तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश की।
देवली अस्पताल की मोर्चरी के बाहर खड़े परिजन एवं मौजूद पुलिस।
कुएं में तैरती दिखी चप्पल काफी खोजबीन करने पर भी विवाहिता का कहीं पता नहीं चला। तलाशी करते हुए खेत पर बने कुएं में देखा तो उसकी चप्पल पानी में तैरती नजर आई। जिसे देखते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर नासिरदा थाना प्रभारी प्रशिक्षु आरपीएस रवि प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से मां—बेटे के शव को कुएं से बाहर निकलवा कर देवली अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। नासिरदा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।