केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना इलाके के देवलियाखुर्द स्थित पेट्रोल पम्प पर बीती रात अज्ञात चोरो ने चोरी वारदात को अंजाम देते हुए तीन लाख पचास हजार रुपए पार कर लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। मामले में देवज्योति किसान सेवा केन्द्र के मैनेजर मेवदाकलां निवासी दलराज गुजराल ने केकडी सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि बीती रात को बारिश के चलते पेट्रोल पम्प के मुनीम शंकरलाल जांगिड़ ने पेट्रोल पम्प की बिक्री राशि तीन लाख पचास हजार रुपए कार्यालय में रख दी तथा पेट्रोल पम्प का मुनीम व सेल्समेन सहित सभी कर्मचारी वहीं सो गए। रात्रि में अज्ञात चोरो ने ऑफिस का शटर तोड़कर वहां रखे तीन लाख पचास हजार रुपए पार कर लिए। सुबह जब वह उठे तो राशि नहीं मिली।
सीसीटीवी में दर्ज हुई चोरों की करतूत पेट्रोलपंप के कर्मचारियों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें अज्ञात चोर खिडकी का शटर तोड़कर पैसे पार करते नजर आ रहे है। पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के सेल्समेन ने रात को कार्यालय के मुख्य शटर को बंद कर दिया। लेकिन वह छोटे शटर को बंद करना भूल गया। जिसके चलते अज्ञात चोरों ने पेचकस की सहायता से शटर को खोल कर अंदर प्रवेश किया और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर मुंह पर स्कार्फ बांधे हुए नजर आ रहे हैं। चोर संख्या में तीन बताए जा रहे है।
पेट्रोल पंप पर चैन की नींद सो रहे थे कर्मचारी, दबे पांव घुसे चोरों ने उड़ाए साढ़े तीन लाख रुपए
