केकड़ी, 30 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जीनगर समाज की ओर से शुक्रवार को सदर बाजार स्थित जीनगर समाज भवन में अमर शहीद जीनगर बीरबलसिंह ढालिया की पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक भंवरलाल चौहान मुख्य अतिथि एवं पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द चन्देल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जीनगर समाज के अध्यक्ष रतन पंवार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अमर शहीद बीरबलसिंह ढालिया की गौरवमय जीवनी पर प्रकाश डाला।
पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि शुरुआत में समाज के लोगों ने अमर शहीद जीनगर बीरबलसिंह ढालिया के चित्र पर फूलमाला एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नौरतमल चौहान, गिरधर गोपाल पंवार, जानकीलाल राठौड़, लाभचंद चौहान, तेजमल पंवार, महावीर कच्छावा, घीसू खाटवा, शंकरलाल सिसोदिया, गोविन्द चौहान, कमल सांखला, प्रेमचंद परिहार, गिरीश चन्देल, राजेश टान्डेल, नेमीचंद डाबी सहित जीनगर समाज के अनेक जने मौजूद रहे।
