केकड़ी, 02 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति समिति के प्रदेश अध्यक्ष रतनलाल कुमावत एवं प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र कुमावत ने प्रदेश पर्यवेक्षक टीकम मावर की अनुशंषा पर धून्धरी निवासी भागचन्द कुमावत को संगठन का केकड़ी जिला प्रभारी नियुक्त कर समाज एवं संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए है। कुमावत की नियुक्ति से समाज के लोगों ने हर्ष जताया है।
